Dehradunhighlight

हरदा पर सुबोध की चुटकी, कांग्रेस ने पंजाब से, उत्तराखंड से जनता कर देगी मुक्त

cm pushkar singh dhami

देहरादून: हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से हटाए जाने पर सुबोध उनियाल ने कटाक्ष किया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कांग्रेस ने हरीश रावत को पंजाब से मुक्त कर दिया है। चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि हरीश रावत को 2017 में उत्तराखंड की जनता ने भी मुक्त कर दिया था।

उन्होंने कहा कि 2017 में जनता ने अपना काम किया था। अब एक बार फिर 2022 में फिर उत्तराखंड की जनता हरीश रावत को मुक्त कर देगी। उन्होंने कहा कि जिसके बाद हरीश रावत के पास वानप्रस्थ के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। सुबोध उनियाल हरीश रावत पर अक्सर निशाना साधते रहते हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी हाईकमान से अनुरोध किया था कि उनको पद से मुक्त कर दिया जाए। हरदा ने एक पोस्ट भी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो 2022 के चुनाव पर फोकस करना चाहते हैं। पंजाब और उत्तराखंड में एक साथ चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी ने उनकी बात मानी और उनको पंजाब प्रभारी पद से मुक्त कर दिया।

Back to top button