देहरादून में एक युवती को बाइक पर क्रीम पौडरा गाने पर स्टंट करना भारी पड़ गया। देहरादून पुलिस ने बाइक सवार युवती और युवक को ढूंढकर उनका स्टंट बाइकिंग में चालान कर दिया।
बाइक पर डांस कर स्टंट करते युवती का वीडियो वायरल
बीते तीन दिनों से एक युवती का क्रीम पौडरा गाने पर बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवती बाइक पर स्टंट कर रही है। इस वीडियों में युवती प्रसिद्ध कुमाऊंनी गाने क्रीम पौडरा पर स्टंट कर रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था।
बाइक पर नाचती युवती का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी
वायरल वीडियो में युवती बाइक पर नाचते हुए स्टंट कर रही है। पुलिस ने वीडियो से उस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर लिया और सोशल मीडिया सेल को एक्टिव कर इसका पता लगाने के निर्देश दिए।
जिसके बाद पुलिस ने बाइक के मालिक युवक को ढूंढ निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक युवक की युवती का वीडियो बना रहा था। पुलिस ने युवक का चालान कर दिया।
युवक से मंगवाई लिखित माफी
पुलिस ने युवक के चालान ने करने के साथ ही उससे लिखित माफी मंगवाई। इसके साथ ही उसे यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। युवक ने पुलिस को भविष्य में इस तरह की गलती ना करने की बात को माफीनामे में लिखकर दिया।
मोहित कुमार निवासी खुर्जा यूपी के नाम पर थी बाइक
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया सेल को एक्टिव कर बाइक के मालिक का पता लगाने के निर्देश दिए गए।
बाइक मोहित कुमार निवासी खुर्जा, जंक्शन, बुलंदशहर के नाम पर निकली। पुलिस ने इस बाइक का ऑनलाइन चालान किया और मैसेज मोहित के मोबाइल नंबर पर भेजा गया। जिसके बाद उसे देहरादून यातायात कार्यालय बुलाया गया। इसके बाद युवक से से माफी भी मंगवाई गई।