देहरादून: पिकनिक मनाने देहरादून से मसूरी जा रहे दो छात्रों की कार कैंट थाना क्षेत्र किमाड़ी गांव के पास गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद कार खाई में एक पेड़ से टकराई. इस टक्कर से कार में सवार दोनों छात्र घायल हो गए. स्थानीय लोगों और कैंट थाना पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया गया लेकिन इससे पहले एक छात्र की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे छात्र को इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकाश (21 वर्ष) और सागर कंबोज (25 साल) पुत्र विनोद कुमार दोनों ग्राम शेरपुर थाना फतेहपुर, सहारनपुर के रहने वाले हैं। दोनों सहारनपुर से कार से मसूरी घूमने के लिए जा रहे थे। जिसमें मसूरी जाते समय किमाड़ी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे दोनों गंभीर रुप ले घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आकाश की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे छात्र को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।