Dehradunhighlight

स्टूडेंट की टेंशन हरने स्कूल-कालेजों में जाएंगे साइकोलॉजिस्ट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: स्कूल और काॅलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट पढ़ाई से लेकर नौकरी और दूसरी तरह की मानसिक समस्याओं से जूझते रहते हैं। लेकिन, अब छात्रों को इन समस्याओं से निपटने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग खुद उनके स्कूल और काॅलेजों में पहुंचे कर उनकी टेंशन को दूर भगाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कॉलेजों में काउंसलिंग सेंटर बनाए जाएंगे। एनएचएम के तहत बनने वाले इन सेंटरों में विभाग के काउंसलर और मनोचिकित्सक छात्रों की काउंसलिंग कर उनकी मानसिक समस्याओं का समाधान करेंगे। काउंसलिंग में पढ़ाई में कमजोर छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जाएगा। एनएचएम की एडवाइजरी मिल गई है। जल्द ही काउंसलर की व्यवस्था कर सेंटरों की स्थापना की जाएगी। मनोचिकित्सकों की रोटेशन में कॉलेजों में अस्पतालों से ड्यूटी लगाई जाएगी।

Back to top button