मूसरी: मसूरी के नामी ऐलन स्कूल में शनिवार देर रात को हॉस्टल में एक छात्र की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। छात्र की मौत की खबर मिलते ही सकूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि आशुतोश नगर ऋषिकेश निवासी छात्र हर्षित मारकेन के पेट में देर रात को अचानक से तेज दर्द होने लगा। तेज दर्द को वह सहन नहीं कर सका और बेहोश हो गया। इसके बाद छात्र को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। स्कूल सूत्रों के मुताबिक, छात्र हर्षित एक फुटबॉलर था। आज यानि रविवार को उसका मैच भी था।