थाने पहुंची ललित महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि स्कूल की 10वीं की छात्रा रितु बिष्ट (16) सोबन सिंह जीना अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। उसने जहर गलट लिया था। वो मूल रूप अल्मोड़ा की रहने वाली थीं और वर्तमान में हीरानगर में रह रही थी।
स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि स्कूल की टीचर ने रितु को बहुत बुरी तरह से मारा था। जिस कारण उसने जहर खा लिया। छात्राओं ने बताया कि उसकी तबीयत स्कूल में ही खराब हो गई थी। बताया जा रहा है कि छात्रा को खून की उल्टी भी हुई थी। छात्राओं ने यह भी बताया कि स्कूल टीचर ने किसी को बताने पर फेल करने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।