Big NewsUttarakhand

छात्रसंघ चुनाव : कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक शुरू हुआ मतदान, छात्रों में उत्साह

प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव आज हैं। जिसके लिए सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। उत्तराखंड के 119 राजकीय और 21 अशासकीय महाविद्यालयों में से ज्यादातर में आज चुनाव हो रहे हैं।

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान आज

उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव आज हो रहे हैं। जिसके लिए सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 119 राजकीय और 21 अशासकीय महाविद्यालयों में से अधिकांश में आज चुनाव हो रहे हैं। जबकि राज्य के कुछ महाविद्यालयों में निर्विरोध चुनाव हो चुके हैं।

कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक शुरू हुआ मतदान

कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। राजधानी दून के तीन विश्वविद्यालयों में भी आज मतदान हो रहा है। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।मतदान को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। प्रदेश के सभी कॉलेज में दोपहर दो बजे तक मतदान होगा।

देहरादून के तीन विश्वविद्यालयों में हो रहा मतदान

देहरादून के तीन विश्वविद्यालयों डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज और एमकेपी कॉलेज में मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में 9206 छात्र-छात्राएं, डीबीएस पीजी कॉलेज में 1708 छात्र-छात्राएं और एमकेपी में 1866 छात्राएं मतदान कर रहे हैं।

MBPG कॉलेज में 8000 से अधिक छात्र-छात्राएं करेंगे मतदान

कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित 10 पदों के लिए 8000 से अधिक छात्र छात्राएं मतदान करेंगे। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्राओं में खासा उत्साह दिख रहा है। चुनाव शांतिपूर्वक हों इसलिए कॉलेज के आसपास रेपिड एक्शन फोर्स सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

चुनाव से पहले हुई मारपीट और अराजकता की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है की अराजकता करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button