Big NewsNainital

पीएमटी की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी वजह

Breakinh uttarakhand newsहल्द्वानी में एक छात्र के शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार (22) शाहजहांपुर जिले के सैजना सिधौली निवासी पुत्र दिनेश कुमार भट्ट कॉलोनी स्थित हाईक्लास पीजी में रहता था और एक कोचिंग से पीएमटी की तैयारी कर रहा था जिसके अचानक सुसाइड से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैृ.

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि वह हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर रहा था लेकिन उसे यहां अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई करनी पड़ रही है। जिस कारण वह डॉक्टर नहीं बन सकता है। वह माता-पिता के सपनों पर खरा नहीं उतर सका। इसलिए परिवार के लोग उसे माफ कर दें।

जानकारी मिली है कि एक महीने पहले हुए टेस्ट में अभिषेक के नंबर काफी कम आए थे। इसी कारण वह काफी परेशान रहने लगा था। शुक्रवार सुबह अभिषेक के साथ रहने वाले तीन अन्य छात्र कोचिंग चले गए। तभी एक छात्र  अन्दर आया तो देखा अभिषेक फांसी पर लटका था। उसके के शोर मचाने पर हॉस्टल संचालक राजेश फुलारा कमरे में आए और फिर अभिषेक को बेस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।

Back to top button