highlightNainital

आंखों पर काली पट्टी बांधकर धरना, महाराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस ने आंखों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक धरना दिया. एक दिवसीय सांकेतिक धरने पर बैठे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार भेदभाव पूर्ण रवैये से काम कर रही है जबकि नियम कानून हर आदमी के लिए एक जैसा होना चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर कार्यवाही ना करने को लेकर सरकार आम जनता के साथ भेदभाव कर रही है. क्योंकि सरकार की गाइडलाइंस कोरोना जैसी घातक बीमारी के चलते सबके लिए एक समान है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो आने वाले समय में इसके लिए एक बड़ी रणनीति तैयार कर आंदोलन किया जाएगा. राज्य की जनता के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Back to top button