देहरादून। सचिव कार्मिक, आनन्द वर्द्धन ने जानकारी देते हुए बताया है कि विगत माह की दिनांक 30 सितम्बर को जिन अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारियों के ट्रांसफर किये गये थे उनमें से जिन अधिकारियों द्वारा आज तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है उन्हें सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि वो आगामी शनिवार, 15 अक्टूबर, 2016 तक अपना-अपना नवीन कार्यभार ग्रहण कर लें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा यह उनका डीम्ड सस्पेंशन माना जाएगा।