highlightNainital

उत्तराखंड में आवारा कुत्तों का आतंक, हाईकोर्ट परिसर में ही बच्ची को बुरी तरह नोंचा

उत्तराखंड में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। नैनीताल हाईकोर्ट परिसर में आवारा कुत्तों नए एक बच्ची को बुरी तरह नोंच दिया। कुत्तों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

हाईकोर्ट परिसर में ही बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोंचा

नैनीताल में आवारा कुत्तों का आंतक जारी है। रविवार को हाईकोर्ट में कार्यरत एक कर्मचारी शिवलाल की छह साल की धेवती संध्या पर कुत्तों के एक झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची को कुत्तों ने आठ से दस जगह पर बुरी तरह काटा है।

आवारा कुत्तों के हमले से लोग परेशान

नैनीताल में लगातार हो रहे आवारा कुत्तों के हमले से लोग परेशान हैं। जहां बच्चे अकेले घर से बाहर जाने में डर रहे हैं तो वहीं परिजनों में भारी आक्रोश है। बता दें कि एक महीने पहले भी हाईकोर्ट परिसर में ही लावारिस कुत्तों ने निवासरत लोगों और उनके बच्चों पर हमला कर दिया था।

SDM ने दिए लावारिस कुत्तों को पकड़ने के निर्देश

हाईकोर्ट परिसर में आवार कुत्तों के काटने का मामला सामने आने के बाद से लोग गुस्से में है। वहीं एसडीएम प्रमोद कुमार का कहना है कि इन मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। क्षेत्र से काटने वाले और लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। पालिका और पशु पालन विभाग की टीम साथ मिलकर ये काम करेगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button