Champawathighlight

अजब-गजब कारनामा, एक साल से ड्यूटी से नदारद था शिक्षक, ऐसे हुआ खुलासा

चंपावत से शिक्षा विभाग का अजब-गजब मामला सामने आया है। बाराकोट विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय पांचपीपल में तैनात एक अध्यापक एक साल से ड्यूटी से गायब था। लेकिन किसी को इसकी सुध नहीं थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब शिक्षक की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई। जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

एक साल से ड्यूटी से नदारद था शिक्षक

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के नोडल अधिकारी व मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय पांचपीपल में तैनात सहायक अध्यापक खीमेंद्र सिंह रौतेला को मतदान अधिकारी प्रथम बनाया गया था। 19 मार्च को हुए प्रशिक्षण में खीमेंद्र के अनुपस्थित पाए जाने पर छानबीन की गई।

शिक्षक को किया निलंबित

छानबीन में पता चला कि शिक्षक पिछले एक साल से स्कूल से अनुपस्थित है। इस पर विभाग की ओर से शिक्षक का स्पष्टीकरण तलब करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया था। लेकिन शिक्षक ने निर्धारित समय में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button