मुंबई: टीम इंडिया के तूफानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को थूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पीट की सर्जरी के बाद वापसी की और गजब के फॉर्म में हैं। हार्दिक लगातार धुआंधार पारियां खेल रहे हैं। पांड्या बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी कहर ढ़ा रहे हैं। मुंबई में घरेलू टी-20 टूर्नामेंट खेल रहे हार्दिक पांड्या ने एक और तूफानी शतक जड़ा है। उन्होंने 158 रन बनाए। हार्दिक का ये स्कोर किसी भी भारतीय का टी-20 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
हार्दिक ने रिलायंस वन टीम की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल टीम के खिलाफ 55 गेंदों में छह चौके और 20 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 158 रन की नाबाद पारी खेली। पांड्या ने लगातार तीन छक्के लगाकर अपने आक्रमक अंदाज भी जाहिर कर दिए और 39 गेंदों में इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक जड़ा। हार्दिक इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखा रहे हैं।