अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ लोगों ने Vande bharat train पर पत्थर फेंके जिस कारण ट्रेन के शीशे टूट गए। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची। वहीं पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार रौनाही थाना क्षेत्र में सोहावल के पास कुछ लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया जिससे ट्रेन में बैठे यात्री डर गए। वहीं आरपीएफ ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पिता व उसके दो बेटों ने Vande bharat train पर फेंके पत्थर
पुलिस ने Vande bharat train पर पत्थर फेंकने के लिए पिता और उसके दो बेटे कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मुन्ना पासवान ने बताया कि उसकी छह बकरियां नौ जुलाई को Vande bharat की चपेट में आने से मर गई थीं। जिससे आक्रोशित होकर उसने अपने दोनों बेटों के साथ ट्रेन पर पथराव कर दिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इन कोच के शीशे हुए क्षतिग्रस्त
पथराव में कोच सीएम वन में सीट संख्या 33, 34, कोच सी3 में 20, 21, 22, कोच सी5 में 10, 11, 12 और कोच ई1 में सीट संख्या 35 36 के पास के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।