Big NewsDehradun

रेलवे स्टेशन में पथराव मामला, सड़कों पर उतरा हिंदू संगठन, SSP को हटाने की मांग पर अड़े

रेलवे स्टेशन में देर रात हुए पथराव मामले में पुलिस ने बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. विकास वर्मा की अरेस्टिंग के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं. शुक्रवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराया. जिसके बाद घंटाघर जाम कर दिया है. प्रदर्शनकारी एसएसपी अजय सिंह को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

ये है मामला

बता दें गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने हिन्दू युवक को 16 साल की किशोरी (जो विशेष समुदाय की थी) के साथ घूमता देखा था. संदेह होने पर आरपीएफ ने दोनों को रोका. पूछताछ के दौरान दोनों ने सही जानकारी नहीं दी, जिसके चलते दोनों को आरपीएफ कार्यालय में बैठाया गया. आरपीएफ ने किशोरी के परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पता चला की किशोरी बदायूं से अपने घर में बिना बताए देहरादून आई है.

SSP को हटाने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

देर रात किशोरी के परिजन देहरादून पहुंची. जिसके बाद दो पक्षों के बीच पथराव कर साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा को चिन्हित कर अरेस्ट किया गया. विकास वर्मा की गिरफ़्तारी के बाद हिन्दू संगठन सड़कों पर उतर गया है. प्रदर्शनकारी एसएसपी अजय सिंह को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button