हरिद्वार : भाजपा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ये खबर मिली की शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया है. जानकारी ये भी मिली की अकाउंट अज्ञात द्वारा हैक किया गया है जिसकी सूचना कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव ने पुलिस को दी।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी सुमिक भार्गव ने देहरादून एसएसपी को पत्र लिखकर इस मामले की तत्काल जांच करने की अपील की. पत्र में बताया गया कि 30 अक्टूबर को करीब रात के 2:30 बजे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और जीमेल अकाउंट हैक किया गया है जिसकी जानकारी व्हाट्सअप पर मिलीl
सुमित भार्गव ने बताया कि जिन नंबरों ने कैबिनेट मंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने की कोशिश की है वो नंबर +905522626856, +421915289440 जिनसे से व्हाट्सएप पर लगातार मैसेज आ रहे थे।