Big NewsDehradun

उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप : पूरी कैबिनेट पर कोरोना का संकट, सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव

फाइल फोटो
फाइल फोटो

देहरादून : उत्तराखंड और उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर है। जी हां कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिससे पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है। वहीं, खबर है कि सतपाल महाराज समेत 30 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सतपाल महाराज के बेटे-बहुएं समेत कई कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके बाद प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है। महाराज के पॉज़िटिव आने  बाद पूरी कैबिनेट भी सकते में है. क्योंकि दो दिन पहले कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमे सीएम समेत तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। खबर है कि कैबिनेट में सतपाल महाराज ने ही केवल मास्क पहना था और बाकी मंत्रियों ने मास्क नहीं पहना था। माना रहा है कि पूरी कैबिनेट को ही क़्वारंटीन किया जा सकता है. इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गयी हैं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान  है.

Back to top button