Big NewsDehradun

देहरादून में यहां शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की जताई जा रही आशंका

देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। व्यक्ति के सिर पर वार कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

देहरादून में यहां शव मिलने से मचा हड़कंप

देहरादून में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पलवल इलाके में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। घटना की जानकारी पर सूचना मिलते ही मौके पर प्रेमनगर थाना पुलिसा, एसपी सिटी और सीओ पहुंचे। बताया जा रहा है कि परवल गांव के पास नदी किनारे प्लाटिंग में शव पड़ा हुआ मिला है।

अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त

परवल गांव के पास मिली लाश की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। हत्यारों की पहचान के लिए मौके पर डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट की टीम मौजूद है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button