UttarakhandBig NewsUdham Singh Nagar

प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए STF की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद कर तस्कर दबोचा

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। STF ने उत्तराखंड में इस साल की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने उधमसिंह नगर में नशे के बड़े नेटवर्क को धवस्त कर 537 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा है।

STF की नशे के विरुद्ध कार्रवाई

एसटीएफ की टीम ने आरोपी को उधमसिंह नगर के पुलभट्टा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 537 ग्राम की स्मैक भी बरामद की है। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख की आंकी जा रही है। बता दें नशे के विरुद्ध ये इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

STF ने किया नशे का सबसे बड़ा नेटवर्क ध्वस्त

एसटीएफ ने नशे के सबसे बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर आरोपी को नामजद बनाया है। आरोपी युवक की पहचान अकबर के रूप में हुई है। सीएम ने नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है।

बताया जा रहा है पुलिस गिरफ्तार स्मैक तस्कर के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी में है। इसके साथ ही आरोपी की स्मैक तस्करी से जोड़ी गई संपत्ति को भी जल्द ध्वस्त किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button