सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के समक्ष आयोजित होने वाली परेड में उत्तराखंड राज्य की झांकी ‘अष्ट तत्व और एकता’ प्रदर्शित की जाएगी।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में नजर आएगी उत्तराखंड की झांकी
बता दें इस झांकी के माध्यम से उत्तराखंड के आध्यात्मिक और प्राकृतिक वैभव के साथ ही संस्कृति और प्रगति के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया जाएगा। एकता दिवस के इस मुख्य समारोह में आयोजित परेड के दौरान राज्य के लोक कलाकार उत्तराखंडकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मुख्य समारोह में उत्तराखंड को प्रतिभाग करने का गौरव मिला है। गृह मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति द्वारा कई दौर के विचार-विमर्श और परीक्षण के बाद देश के चुनिंदा आठ राज्यों के साथ ही उत्तराखंड की झांकी का अंतिम रूप से चयन किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में तैयारियां पूरी: चौहान
तिवारी ने बताया कि राज्य की झांकी ‘अष्ट तत्व और एकत्व’, जो आठ तत्वों की समरसता और एकता की भावना का प्रतीक है, उत्तराखंड के दिव्य धार्मिक स्थलों, प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक समृद्धि के साथ-साथ सतत और समग्र विकास के प्रति प्रगतिशील दृष्टिकोण को प्रदर्शित करेगी। झांकी के नोडल अधिकारी एवं सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान के निर्देशन में इस झांकी का निर्माण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: खेल मंत्री रेखा आर्या का ऐलान, सरदार पटेल की जयंती पर होगा ऐतिहासिक एकता मार्च
चौहान ने बताया कि झांकी और कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एकता परेड में राज्य के लोक कलाकारों का चौदह सदस्यीय दल उत्तराखंड के पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति देगा। उन्होंने बताया कि राज्य की टीम द्वारा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख बुधवार को आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया गया।



