Big NewsDehradun

यहां बनेगा प्रदेश का पहला मॉडल मदरसा, भगवान श्रीराम का पाठ्यक्रम भी होगा शामिल

देहरादून की मुस्लिम कालोनी में प्रदेश का पहला माॅडल मदरसा बनाया जाएगा। जिसमें बच्चे भगवान श्रीराम का पाठ पढ़ेंगे। बता दें मदरसा तैयार कर जल्द ही इसे छात्र-छात्रों को समर्पित कर दिया जाएगा।

जल्द तैयार होगा प्रदेश का पहला मॉडल मदरसा

अल्पसंख्यक निदेशालय में वक्फ बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि बैठक में शिक्षा समिति की बैठक के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई है। शादाब शम्स ने बताया कि राज्य में शुरुआत में चार मॉडल मदरसे बनने हैं। जिनमें पहला मदरसा जल्द ही डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से देहरादून में स्थित मुस्लिम कालोनी में बनेगा।

NCERT का पाठ्यक्रम किया जाएगा लागू

शादाब शम्स ने बताया कि मॉडल मदरसा में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। जो सामान्य विद्यालय की तरह चलेंगे। इसमें भगवान राम का पाठ्यक्रम भी शामिल होगा। मदरसे में आने वाले जिन बच्चों को उर्दू, अरबी पढ़नी हैं, उन्हें इसके लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बच्चों को स्कूल ड्रेस और पुस्तकें मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।

आउटसोर्स के माध्यम से की जाएगी नियुक्ति

मदरसे के लिए आउटसोर्स से प्रिंसिपल और शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिसके शुरुआती खर्च को उत्तराखंड बोर्ड देगा। जबकि भविष्य में इसमें आने वाला खर्च धामावाला मस्जिद, दून अस्पताल दरगाह और पलटन बाजार मस्जिद की ओर से उठाया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button