राज्य कर विभाग क सीआईयू देहरादून ने काशीपुर की दो फर्म में छापेमारी की। जिसमें पांच करोड़ रुपए से ज्यादा जीएसटी चोरी पकड़ी गई। सीआईयू की टीम ने इससे जुडी दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों के ठिकानों के दस्तावेज भी खंगाले।
पांच करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी
अपर आयुक्त कुमाऊं जोन बीएस नगन्याल ने बताया की महुआखेड़ा गंज औद्योगिक क्षेत्र काशीपुर बैटरी स्क्रैप रिसाइकिल का व्यवसाय कर रही दो फार्मों के यहां उप आयुक्त धर्मेंद्र राज चौहान और विनय कुमार पांडेय ने नेतृत्व में गठित टीमों ने छापेमारी की। प्रथम दृस्ट में इन दोनों फर्मों द्वारा पांच करोड़ से ज्यादा जीएसटी चोरी की गई है।
छापे के दौरान टीम ने कई दस्तावेज खंगाले। जिसका विश्लेषण किया गया। दोनों फर्मों ने जांच के दौरान एक करोड़ का जीएसटी जमा भी कराया। प्रदेश में इस तरह के व्यापार में कई फर्म के सलिप्त होने की आशंका है। इन पर विभाग की पैनी नजर बनी हुई है।