स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री धामी को अवगत कराया।
मुख्य बिंदु
स्टेट प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने की CM से मुलाकात
प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात कर पत्रकार कल्याण कोष के कॉर्पस फण्ड की धनराशि बढ़ाने का अग्रह किया। जिससे प्रदेश के पत्रकारों का उचित पेंशन मिल सके।
पत्रकारों की समस्याओं से सीएम को कराया अवगत
प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से स्टेट प्रेस क्लब के लिए भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर सीएम ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।