देहरादून : शनिवार दोपहर अपनी 5 सूत्रियों मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास के मुख्य गेट के बाहर जमकर हंगामा काटा। राज्य आंदोलनकारियों ने गुस्सा जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। दरअसल मुख्यमंत्री से मुलाकात ना हंगामा काटा जिसके बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और शांत कराने की कोशिश की।
हंगामा काट रहे राज्य आंदोलनकारी ने बताया कि पिछले 3 दिनों से वह सभी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए बाहर बैठे हैं लेकिन सीएम ने मुलाकात नहीं की। आंदोलनकारियों ने सीएम के रवैये पर कई सवाल खड़े किए औऱ नाराजगी जाहिर की। राज्य आंदोलनकारियों ने जानकारी दी कि वो 5 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं।
ये है 5 सूत्रीय मांगें
मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने, राज्य आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण बहाल करने,सभी आंदोलनकारियों को समान पेंशन, राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को उपनल के माध्यम से नौकरी दिए जाने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भांति राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को सम्मना दिया जाने की मांग है