उत्तराखंड बनने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने वाले पहले खिलाड़ी
आपको बता दें सबसे बड़ी बात ये है कि उत्तराखंड बनने के बाद मनीष पहले खिलाड़ी हैं जिनका चयन कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हुआ है। यदि वे कॉमनवेल्थ में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए एशियन गेम्स के दरवाजे भी खुल जाएंगे।
मनीष को क्वींस बैटन थामने का मौका मिला
आपको ये भी बता दें कि जब दिल्ली में आयोजित 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बैटन जब श्रीनगर गढ़वाल पहुंची तो मनीष को बैटन थामने का मौका मिला था। मनीष ने बताया कि उस दौरान कोच अनूप बिष्ट ने प्रेरित करते हुए कहा कि तुम्हें इस ऊंचाई पर पहुंचना है। उस समय स्कूल नेशनल गेम्स में पहला पदक जीता था। आठ साल पहले देखा सपना अब पूरा नजर होता आ रहा है।
मूलरूप रूप से चमोली जिले के सगर गांव निवासी
मूलरूप रूप से चमोली जिले के सगर गांव निवासी उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर मनीष रावत को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की 20 किमी वॉक रेस के लिए चुना है। दिल्ली में आयोजित छठी नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में मनीष ने 20 किमी वॉक रेस एक घंटा 21 मिनट 31 सेकेंड में पूरी करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनीष का यह पहला बड़ा इवेंट
ओलंपिक में 13वां स्थान रहा और पदोन्नति भी मिली। मनीष के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि ओलंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनीष का यह पहला बड़ा इवेंट है। मनीष की टाइमिंग में काफी सुधार आया है, यदि वे अपनी स्पीड बरकरार रखे तो देश के लिए पदक जरूर जीत सकते हैं।
सरकार को और खेल विभाग को ऐसे होनहार खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरुरत है जो देश-प्रदेश के लिए काफी सराहनीय काम कर रहे है. अगर खिलाड़ियों को सरकार की ओर से अच्छा प्रोत्साहन दिया जाएगा तो उनका उत्साह और खुशी भी दुगुनी हो जाएगी जिसके बाद वह दोगुनी मेहनत भी करेंगे.