जानकारी अनुसार चार युवक 15 जुलाई आश्रम में गुरु पूर्णिमा के लिए आए थे। सुबह करीब 10 बजे किसी बात को लेकर चारों महाराज विज्ञानानंद तीर्थ से झगड़ने लगे। इस दौरान युवकों ने चाकू निकाल लिया और महाराज पर वार करने का प्रयास किया। इसी बीच शिष्यों ने बीच-बचाव किया, लेकिन हमलावर चाकू मारने में सफल रहे। इस दौरान बीचबचाव के दौरान आश्रम प्रबंधक को भी चाकू मार दिया। चारों हमलावरों को आश्रम के ही लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।