NHRC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
16 आदिवासी महिलाओं के साथ पुलिसवालों ने किया बलात्कार
संवाददाता, छतीसगढ़। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने 16 आदिवासी महिलाओं का बलात्कार किया है। 16 महिलाओं से हुए इस कथित यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना की घटनाएं राज्य के बस्तर जिले से सामने आई हैं। आयोग ने कहा है कि इलाके की 16 आदिवासी महिलाएं रेप, छेड़छाड़ व प्रताड़ना का शिकार हुई हैं। अभी पुलिस जवानों की ज्यादती की शिकार हुई 20 अन्य महिलाओं का बयान लेना बाकी है। आयोग द्वारा जारी की गई अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयोग ने मुख्य सचिव के द्वारा राज्य सरकार से पीडि़ताओं फौरी तौर पर 37 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। आयोग ने सरकार से कहा है कि बलात्कार का शिकार हुई आठ मलिहाओं को 3-3 लाख रुपए और यौन शोषण का शिकार हुई छह महिलाओं को दो दो लाख रुपए दिए जाएं। इसके अलावा पुलिस प्रताड़का की शिकार हुईं दो महिलाओं को 50-50 हजार रुपए दिए जाएं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मानवाधिकार आयोग बस्तर के आदिवासी इलाकों में पाया है कि यहां बड़े पैमाने पर महिलाओं के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया। आयोग ने कहा है अब तक 34 महिलाओं ने ज्यादती के खिलाफ शिकायत दी है। गौरतलब है कि आयोग स्पॉट इन्वेस्टिगेशन और न्यूज रिपोर्ट्स के जरिये पुलिसकर्मियों की ओर से की गई ज्यादती की जानकारी मिलने पर जांच शुरू की थी।