देहरादून : देहरादून SSP अरुण मोहन जोशी ने पुलिसकर्मियों को दंडित करने का नया तरीका निकाला है जिससे वो फिजिकली फिट भी रहेंगे और दंड को ध्यान में रखते हुए अपना फर्ज जिम्मेदारी से निभाएंगे. आपको बता दें कि इस सजा में भागी दार सीपीयू कर्मी भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिसकर्मियों को लिखापढ़ी की जहग दौड़ के चल की सजा देने का फैसला किया जिसके तहत बीते दिन 30 पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड के 10 चक्कर लगाए. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को शारिरिक रुप से दंडित करने का निर्णय लिया जिससे पुलिसकर्मि फिजीकली फिट भी रहेंगे. इसको ‘दौड़ के चल’ नाम दिया गया है. बता दें कि शनिवार को एसएसपी ने पुलिस कमांड के साथ डिफॉल्टर घोषित किए 30 पुलिसकर्मियों को पुलस लाइन में 10 चक्कर लगवाए. जिसमे सीपीयू के 7 जवान भी शामिल हैं.जिन्हे टास्क पूरा न करने पर दौड़ की सजा भुगतनी पड़ी.
दरअसल अरुण मोहन जोशी ने रोजमर्रा का टास्क पूरा करने में कोतही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को अगले दिन पुलिस परेड में दौ़ड़ लगाने का प्रावधान शुरु किया है जिसमें 30 पुलिस कर्मियों के नाम शनिवार को डिफाल्टर में सामने आए जिन्होंने ग्राउंड के 10 चक्कर लगाए.
परेड़ प्रभारी सीओ यातायात राकेश देवली ने एक-एक कर सत्यापन करने के बाद कमांड के साथ उन्हें लाइनअप किया.इसके बाद दौड़ लगवाई गई. वहीं पुलिस लाइन का स्टाफ इस दौड़ का प्रत्यक्षदर्शी रहा.