देहरादून-(हिमांशु चौहान)- देहरादून में नीली वर्दीधारी यानि सी पी यू पुलिस गुंडा गर्दी पर उतारु हो गई है. पुलिस को मित्र पुलिस के नाम से जाना जाता है लेकिन देहरादून की नीली वर्दी पहने पुलिस अब मनमाना काम करने लगी है.एक ओर जहां देहरादून एसएसपी खासी मशक्कत करते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन रात एक कर रही है तो वहीं कुछ सीपीयू पुलिस कर्मी इसकै बंटाधार करने का काम कर रहे हैं.
आज सीपीयू की गुंडा गर्दी उस समय सामने आई जब सर्वे चौक के पास सीपीयू कर्मी ने ड्यूटी पर इस्तेमाल होने वाली बुलेट को धड़ धड़ाकर एक विक्रम के सामने एकदम फिल्मी अंदाज में आकर तिरछा खड़ा कर दिया और विक्रम वाले का चालान काटने लगे. जिससे वहा पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।
सीपीयू पर अब तक कई आरोप लगते आये हैं. लेकिन हाल ही में बीजेपी नेता रविन्दर आनन्द ने भी एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सीपीयू पर आरोप लगाए थे कि सी पी यू सिर्फ चालान काटने में मस्त है और अपराधियों की तरफ कोई ध्यान नहीं देती है. जिसके बाद एक बार फिर लोगों में सीपीयू पुलिस को लेकर रोष.