Dehradunhighlight

SSP ने लिया स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए सतर्क रहने के निर्देश

एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को देहरादून के रायपुर स्पोर्टस स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने सुरक्षा में लगे पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

SSP ने लिया स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

निरीक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह द्वारा मतदान प्रक्रिया के बाद सभी 10 विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा के प्रबन्ध सुनिश्चित करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सभी सम्भावित स्थानों पर हो CCTV की नजर : SSP

एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा एवं परिसर में होने वाली हर एक गतिविधि पर नजदीकी से नजर रखने के लिए बनाये गये सीसीटीवी वेब कास्टिंग एण्ड मानीटरिंग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा को देखते हुए सभी सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की पहुंच सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।

यातायात प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

एसएसपी अजय सिंह ने मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों के जाने और वापस आने के दौरान यातायात प्लान तैयार करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। जिससे पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button