Udham Singh NagarBig News

देर रात अचानक काशीपुर पहुंचे SSP, पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये निर्देश

उधम सिंह नगर जिले के नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्र अचानक काशीपुर पहुंचकर अपने अधिनिष्ठ अधिकारियों के साथ महाराणा प्रताप चौक पर एक बैठक ली, जिसमें पुलिस का जनता के साथ व्यवहार पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

दरअसल ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्र देर रात अचानक काशीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर के महाराणा प्रताप चौक पर अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान हाल ही में पुलिस विभाग में हुए स्थानांतरण के बाद चार्ज संभालने वाले पुलिस अधिकारियों को जनता के साथनरम व्यवहार करने के आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस को जनता के साथ सौम्य व्यवहार करने के दिए निर्देश

एसएसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक के दौरान उनके द्वारा गश्त, पिकेट और रात्रि चेकिंग की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि रात में चेकिंग के दौरान पुलिस का जनता के साथ व्यवहार उचित होना चाहिए। स्थानांतरित होकर इधर से उधर हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो काम पुलिस का है वह अपने अच्छे व्यवहार के साथ करें जिससे की जनता पर पुलिस के प्रति विश्वास और गहरा हो सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button