हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बीते दिनों आइपीएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए. जिसमें कई एसएसपी को इधर से उधर किया गया.
वहीं इस तबादले में नैनीताल एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को हरिद्वार जिले की कमान सौंपी गई जिसके बाद आज एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जिले का चार्ज लिया और पहले ही दिन समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का परिचय लेते हुए पुलिस कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अपराध, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, कार्यालय प्रभारी, यातायात व सीपीयू के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
एसएसपी ने जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने और व्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को जरुरी निर्देश दिए.