हल्द्वानी : यह तो सभी जानते हैं कि शनिवार को कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए जिसमें एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूरी को हरिद्वार की कमान सौंपी गई. इसके बाद जन्मेजय खंडूरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोरापड़ाव में हुए चर्चित पूनम हत्याकांड का खुलासा नहीं होने की टीस दिल में रह गई।
आपको बता दें बहुत चर्चित पूनम हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है और वही इस मामले की छानबीन के लिए अब तक लाखों कॉल रिकॉर्ड्स छाने गए हैं.
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि उनका हरिद्वार जिले के एसएसपी पद पर तबादला कर दिया है लेकिन नववर्ष की पूर्व संध्या पर भीड़ के मद्देनजर वह 31 दिसंबर तक जिले की कमान संभालेंगे।
आपको बता दें कि खंडूरी ने 22 सितंबर 2016 को यहां एसएसपी का पदभार संभाला था। अधीनस्थ अधिकारियों के साथ उन्होंने नशे के खिलाफ स्कूलों से लेकर चौपाल तक लंबे समय तक जागरूकता अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि गोरापड़ाव में हुई महिला की हत्या और उनकी बेटी पर जानलेवा हमले के मामले का खुलासा नहीं होने की टीस दिल में रह गई। हालांकि इसमें पुलिस की कई टीमें लगाई गई है और जांच भी चल रही है. अब नए एसएसपी सुनील कुमार मीणा जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगे।