Udham Singh Nagarhighlight

SSP ने किया साइबर क्राइम डिवीज़न के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, साइबर अपराध पर लगेगी लगाम

उधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजुनाथ टी सी ने शनिवार को पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में अत्याधुनिक साइबर क्राइम डिवीज़न के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।

साइबर क्राइम डिवीज़न के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

बता दें उधमसिंह नगर में साइबर से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए CSR स्कीम के अंतर्गत नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। जिसमें होटल कोर्टयार्ड, डॉल्फिन,आर्किडप्लाई व इंटार्क कंपनी द्वारा विशेष सहयोग किया गया है। नवनिर्मित साइबर क्राइम डिवीज़न बनाने के लिए अपना सहयोग देने पर एसएसपी ने कंपनी के अधिकारियों को सम्मानित किया।

साइबर अपराध पर लगेगी लगाम

एसएसपी डॉ मंजुनाथ टी सी ने कहा कि जनपद के मुख्यालय में अत्याधुनिक साइबर क्राइम डिवीज़न बनाया गया है जिसमे साइबर ठगी के पीड़ितों के बैठने और उनकी समस्याओं के त्वरित निवाकरण के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है। बता दें सीएसआर स्कीम के अंतर्गत नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button