गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों पक्षों से जुड़े कुछ लोग शुरुआत से ही समझौता करने के प्रयास में जुटे हुए थे। इस मामले में एसएसपी को शिकायत मिली थी कि एक सिपाही ने समझौता कराने के नाम पर एक पक्ष से 25 हज़ार रुपये रिश्वत ली है।
सिपाही चंद्रप्रकाश को किया सस्पेंड
शुरुआती जांच के बाद एसएसपी ने शनिवार रात सिपाही चंद्रप्रकाश को सस्पेंड कर दिया। कोतवाली के कुछ और पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। सिपाही के साथ कोई और पुलिसकर्मी तो नहीं मिला है, इसकी पड़ताल के लिए एसएसपी ने सीओ लक्सर जांच सौंपी है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि यदि इस मामले में कोई और पुलिसकर्मी भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।