श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विवि के 7वां दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल विवि पहुंचे। इस दीक्षांत समारोह में अजीत डोभाल को मानध उपाधि से भी नवाजा जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक बौतर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन चौरास स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में होगा। कार्यक्रम में 418 डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए हैं। समारोह के संयोजक प्रो. आरसी रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह साढ़े 10 बजे शोभा यात्रा के प्रेक्षागृह हॉल में प्रवेश के साथ समारोह शुरू होगा।