Big NewsDehradun

श्रीझंडे जी का आरोहण आज, उमड़ने लगा जनसैलाब, सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

देहरादून में आज श्रीझंडे जी के आरोहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने लगा है.महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रीझंडे जी उतारे गए. इस दौरान जयकारों से दरबार साहिब गूंज उठा. बता दें आज श्री झंडे जी का आज आरोहण होगा.

जानें इस बार किसे मिला दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य

बता दें इस साल दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य पंजाब के चिक्का नवाशहर जिले के गांव व पोस्ट लधाणा के राजेंद्र पाल सिंह और सतनाम सिंह के परिवार को मिला है. इस पल का गवाह बनने के लिए मंगलवार देर शाम से ही दरबार साहिब परिसर देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है.

सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के झंडा मेला के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा कि हर साल गुरु राम राय के जन्मोत्सव पर परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला देहरादून का ऐतिहासिक और पावन झंडा मेला मानवता और विश्वास से ओत-प्रोत विशिष्ट परंपराओं को समेटे हुए है. यह मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक भी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button