टिहरी: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की 16 जनवरी से होने जा रही सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विवि अब इसकी नई तिथि जारी करेगा। छात्रों को सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म भरने का मौका दिया गया है। शासन ने मंगलवार को श्रीदेव सुमन विवि के निजी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने और विवि के गोपेश्वर परिसर में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने से संबंधित आदेश जारी किया था।
इस आदेश के साथ ही अमर उजाला ने आठ जनवरी के अंक में परीक्षाओं को लेकर पैदा हुए असमंजस का मुद्दा उठाया था। बुधवार को विश्वविद्यालय ने यह परीक्षाएं स्थगित कर दीं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरएस चैहान के मुताबिक, फिलहाल ऋषिकेश और गोपेश्वर परिसर के छात्रों के लिए सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म भरने का मौका 16 जनवरी तक दिया गया है। वह ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं।
सेमेस्टर एग्जम वाले संस्थानों को 20 जनवरी तक परीक्षा आवेदन पत्र की कॉपी विवि में जमा करानी होगी। इसके बाद विवि स्तर से सेमेस्टर एग्जाम की नई डेट जारी की जाएगी। सरकारी, निजी और अशासकीय कॉलेजों में वार्षिक परीक्षाएं भी होंगी, जिनकी डेटशीट भी बाद में जारी की जाएगी।