SRH vs MI: आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मुंबई को 31 रन से हरा दिया। कल का ये मुकाबला रोमांच से भरा हुआ था। कल कई सारे रिकार्ड्स बने। पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर डाला।
हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर 277 रन बने। तो वहीं मुंबई पांच विकेट गवाकर केवल 246 रन ही बना पाई। कल के इस मुकाबले में टोटल 523 रन बने। साथ ही छक्कों की बरसात भी हुई। कल के इस मुकाबले में हैदराबाद ने अपनी पहली जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर आ गई है। तो वहीं मुंबई लगातार दूसरा मैच हारकर नौवें पायदान पर चली गई है।
SRH vs MI मैच में 523 रन, 38 छक्के
कल के इस मुकाबले में 40 ओवर में 523 रन बने। आईपीएल में पहली बार दोनों ही टीमों के रन मिलकर 500 से ऊपर का टोटल बना है। कल के इस मुकाबले में छक्कों की बारिश हुई। हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में टोटल 38 छक्के लगे। साथ ही चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ा।
मुंबई को रोहित-ईशान ने दिलाई अच्छी शुरुआत
टॉस जीतकर हैदराबाद ने मुंबई को 278 रनन का लक्ष्य दिया। जिसका जवाब देने के लिए मुंबई की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और ईशान किशन मैदान में उतरे। दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। ईशान किशन 13 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं रोहित शर्मा 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा और नमन के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। नमन को जयदेव उनदाकट ने 30 रनों पर रोका। तो वहीं तिलक 64 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान Hardik Pandya की फ्लॉप पारी
पांचवें नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या आए। ऐसे में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 20 गेंदों में मात्र 24 रनों की पारी खेली। इसके बाद टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड 42* और 15* रन बनाए। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। हैदराबाद के गेंदबाज कमिंस और जयदेव उनादकट को दो-दो सफताएं मिली। शाहबाज अहमद ने एक विकेट झटका।
अभिषेक-हेड ने दी विस्फोटक शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद ने कल आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड ने टीम को बेहतरीन स्टार्ट दी। हेड ने 24 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल है। मात्र 18 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक शर्मा ने 63 रनों की पारी खेली। जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल है। अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हुए।
क्लासेन ने गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास
कल के मुकाबलों में ह्यदेरबाद ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। विशाल 277 रनों के लक्ष्य में हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम का भी एहम योगदान है। जहां मार्करम ने 28 गेंदों में 42* रन बनाए। तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल है। दोनों के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई। मुंबई के गेंदबाज हार्दिक पांड्या, पीयूष चावला और गेराल्ड कोएत्जी को एक-एक सफलता हासिल हुई।