इससे पूर्व उनकी पार्थिव देह को दिल्ली में 12 विंग एयरफोर्स स्टेशन लाया गया, जहां उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर आरती वशिष्ठ अपनी वर्दी में एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ पार्थिव देह लेने के लिए पहुंचीं। इसके बाद अब एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ स्क्वाड्रन लीडर आरती वशिष्ठ अपने पति शहीद स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ की पार्थिव देह को घर लेकर पहुंची हैं।
बता दें इस दौरान स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ के साथ 4 और एयरफोर्स सर्विसमैन शहीद हुए हैं। इनमें एक सरजेंट, 2 कॉर्पोरल रैंक, एक स्क्वॉडन लीडर सहित एक नागरिक की जान गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 2013 में ही शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ ने एयरफोर्स में स्क्वॉडन लीडर आरती सिंह से शादी की थी। और वो महज 31 साल की उम्र में वह देश के लिए शहीद हो गए।