Tehri GarhwalBig News

खेल मंत्री ने किया राज्य स्तरीय साहसिक परीक्षण केंद्र का शुभारंभ, बोली खिलाड़ियों को मिलेगी नई दिशा

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को टिहरी गढ़वाल के शिवपुरी पहुंचकर राज्य स्तरीय साहसिक परीक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री ओर नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल भी मौजूद थे.

मंत्री ने किया राज्य स्तरीय साहसिक परीक्षण केंद्र का शुभारंभ

मंत्री ने कहा कि राफ़्टिंग उत्साही खेल है. आज यह केंद्र राफ्टिंग करने वाले प्रशिक्षुओं को समर्पित किया जा रहा है. उम्मीद जताते है की आगामी राष्ट्रिय खेलों में यहां परीक्षण ले रहे उत्तराखण्ड के प्रशिक्षुओं के लिए उपयोगी होगा और हमारा प्रदेश राफ्टिंग में अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीतेगा. प्रशिक्षु में युवतियों की संख्या को देखते हुए मंत्री ने कहा हमारी सरकार में बेटियां सशक्त बन रहीं हैं.

खिलाड़ियों के इनाम की धनराशि को किया है सरकार ने दोगुना : मंत्री

रेखा आर्या ने कहा हमारी सरकार साहसिक कदम उठाते हुए राष्ट्रीय खेलों में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को इनाम की धनराशि को दोगुना किया है. जिसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं. मंत्री ने कहा अब समय बदल गया है. अब लोग मनोरंजन के बजाय करियर के रूप में खेल क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.

ओलंपिक संघ के मानकों के अनुरूप हो national games का आयोजन

खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों के निमित होने वाले वाटर स्पोर्ट्स प्रत्योगिताओं की तैयारियों का भी निरक्षण किया. इसके साथ ही राफ्टिंग कर खुद राफ्ट की लोकेशन का मुआयना किया. जिसके बाद मंत्री वॉलीबॉल के मैदान पर पहुंची और अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ओलंपिक संघ के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button