Big NewsHaridwar

चाय में थूकने का मामला : सामने आया मौलाना कासमी का रिएक्शन, बोले वीडियो की हो जांच

मसूरी में चाय बनाने के दौरान उसमे थूकने के मामले पर अब ज्वालापुर के सदर मौलाना आरिफ कासमी का रिएक्शन सामने आया है. कासमी ने कहा इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मुस्लिम समाज की छवि खराब हो रही है. साजिश के तहत हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के बीच भाईचारे को बांटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा की वीडियो की जांच होनी चाहिए.

चाय में थूकने के मामले में सामने आया मौलाना कासमी का रिएक्शन

रविवार को हरिद्वार के ज्वालापुर ईदगाह रोड स्थित मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में मुस्लिम धर्म गुरुओं और मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक हुई. बैठक में कुछ लोगों द्वारा भोजन को अशुद्ध करने की घटनाओं का धर्म गुरुओं ने विरोध किया है. इसके साथ ही ऐसे लोगों को बहिष्कार करने का ऐलान लिया है. मौलाना कासमी ने कहा कि साजिश के तहत हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के बीच सौहार्द, एकता और भाईचारे को समाप्त कर बांटने की कोशिश की जा रही है.

मौलाना कासमी बोले वीडियो की हो जांच

मौलाना कासमी ने कहा कि भोजन खुदा की देन है. खाने को अशुद्ध करने वाले को किसी भी हालत में माफ़ नहीं किया जायेगा. कासमी ने इस तरह की घटनाओं की निंदा कर वीडियो की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को पटना लगाना चाहिए कि वीडियो क्यों वायरल की जा रही है. इसके साथ ही खाने को अशुद्ध करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी. चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को दोबारा न दोहराए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button