highlightNational

मोदी सरकार का फैसला, सोनिया, राहुल और प्रियंका की हटेगी SPG सुरक्षा

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली: पूर्व पीएम डाॅ. मनमोहन सिंह के बाद अब सरकार गांधी परिवार यानि राहुल गांधी, सोनिया और राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने की तैयारी में है। सरकार इन तीनों की ही सुरक्षा वापस लेने जा रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को मिला एसपीजी कवर वापस ले लिया गया है।

अब इन तीनों नेताओं को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले की निंदा की है। जेड प्लस सुरक्षा के तहत सीआरपीएफ कमांडोज गांधी परिवार की सुरक्षा करेंगे।

ऐसे मामले में गृह मंत्रालय का तर्क होता है कि किसी भी व्यक्ति के सामने संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा दी जाती है। फिलहाल गांधी परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐसे में जेड प्लस की सुरक्षा पर्याप्त होगी। गृह मंत्रालय समय-समय पर सुरक्षा कवर को लेकर समीक्षा करता रहता है।

Back to top button