देहरादून के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल की गायकी से उस महफिल में चार चांद लग गए जिस पर देश-दुनिया की नजर थी। जी हां जुबिन नौटियाल को मुल्क के सबसे अमीर घराने अंबानी परिवार के समारोह में शिरकत करने का न्यौता मिला था।
न्योता उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने दिया। अनंत की ख्वाहिश थी कि उनके बड़े भाई आकाश की सगाई समारोह में जुबिन की आवाज चार चांद लगा दे। ऐसे में जुबिन नौटियाल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से आकाश और श्लोका की सगाई समारोह आए मेहमानों का दिल जीत लिया।
समारोह में देश की कई बड़ी हस्तियां पहुंची।समारोह में जुबिन ने अंबानी परिवार को शुभकामनाएं और बधाई देने के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। जुबिन ने काबिल फिल्म के सुपरहिट गीतों समेत, बांवरा मन, गजब का है दिल, हम्मा हम्मा, गुलाबी आंखें सुनाकर जहां समारोह को यादगार बना दिया।