NainitalBig News

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनों में पसरा मातम

हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र का है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला

घटना कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास की है। मृतक युवकों की पहचान बलवंत राय उर्फ बल्लू (25) निवासी पश्चिमी राजीव नगर और अजीत कुमार (19) निवासी घोड़ानाला के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने मुक्तिधाम के पास जोरदार टक्कर मार दी।

परिजनों में पसरा मातम

टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है। जिसके बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button