वित्तमंत्री प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत ने सेना की जेएजी ब्रांच (जज एडवोकेट जनरल) में आर्मी अफसर बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। नमिता उत्तराखंड के दिग्गज नेता की बेटी होने के बावजूद भी देश रक्षा में उतरीं हैं। नमिता के हौसले को काफी सराहा जा रहा है। करीब सालभर की ट्रेनिंग के बाद चेन्नई में पासिंग आउट के दौरान नमिता पंत को सेना के स्टार लगे। इस मौके पर मंत्री प्रकाश पंत और उनका परिवार भी चेन्नई में मौजूद रहा.