Champawat : ग्रीन जॉन जिले चम्पावत में बाहर से आने वालों पर विशेष नजर, बसों को किया सैनिटाइज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ग्रीन जॉन जिले चम्पावत में बाहर से आने वालों पर विशेष नजर, बसों को किया सैनिटाइज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsचंपावत : उत्तराखंड में बीते रोज बाहरी राज्यों से आये प्रवासी लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बादग्रीन जॉन वाले जिले चम्पावत में अब विशेष एहतियात बरती जा रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को अब जनपद सीमा पर ही सघन मेडिकल जाँच से गुजरना पड़ रहा है। हर यात्री की स्वास्थ्य कर्मी जंहा वन टू वन विशेष स्क्रीनिंग कर रहे हैं तो वहीं जनपद में बाहरी राज्यों से प्रवासियों को लाने वाली रोडवेज बसों एवं अन्य वाहनों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है।

प्रशासन की कोशिश है की कोई भी संक्रमित व्यक्ति जनपद के भीतर प्रवेश ना कर सके। साथ ही जनपद में आने वाले सभी प्रवासियों को उनके नगर अथवा गाँव के पास बने राहत केन्द्रों में 14 दिनों के लिए क्वारांटीन भी किया जा रहा है। इन राहत केन्द्रों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा स्थानीय नगर पंचायत व् ग्राम पंचायतों के साथ सामंजस बना कर रहा है। क्वारनटिन के दौरान संधिग्ध लगने पर व्यक्ति को आइसोलेट करने के आदेश दिए गए हैं।

Share This Article