हल्द्वानी : कुमाऊँ के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार उजागर हो रही लापरवाही को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सुशीला तिवारी अस्पताल प्रबंधन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला भी दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना मरीजों के साथ अस्पताल में अपराधियों जैसा सलूक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन सुशीला तिवारी अस्पताल की लापरवाही के मामले उजागर हो रहे हैं, 2 दिन पूर्व ही एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें मरीज अपनी पत्नी से सही इलाज ना मिलने की बात कह रहा है। वहीं बीते दिनों एक कोरोना मरीज लापता हो गया था जिसका शव अस्पताल के ही बाथरुम में मिला था। सुशीला तिवारी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से न तो कोरोना के मरीजों को ढंग से खाना मिलरहा है और ना ही उनका उपचार हो पा रहा है। कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने कोरोना मरीजों के साथ की जा रही लापरवाही को रोकने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।