Nationalhighlight

25 दिन में किए 234 कॉल!, कौन है संजय वर्मा जिससे घटों फोन पर बात करती थी Sonam Raghuvanshi

फेमस राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi) में जैसे-जैसे टाइम बीत रहा है वैसे-वैसे कई नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच सोनम रघुवंशी(Sonam Raghuvanshi) के फोन डिटेल से जुड़े खुलासे हुए है। सोनम संजय वर्मा से घटों बातें करती थी। इसी सिलसिले में पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। बता दें कि संजय वर्मा (sanjay verma) नाम के शख्स से सोनम रघुवंशी से घंटों बात करतीथी। करीब तीन हफ्तों में उसने 234 बार कॉल किया। जिसके बाद ये लगातार सवाल उठ रहे है कि आखिर ये नया शख्स है कौन?

कौन है संजय वर्मा जिससे Sonam Raghuvanshi करती थी बात?

सोनम का संजय वर्मा से बातें को लेकर पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की। जिसमें पूछा गया कि आखिर ये संजय वर्मा है कौन। पूछताछ में सोनम ने बताया कि संजय वर्मा और कोई नहीं बल्कि राज कुशवाह ही है। बता दें कि सोनम अपनी और राज के बीच होने वाली बातों को छिपाने के लिए उससे दूसरे नंबर पर कॉल करती थी। साथ ही उसका नंबर भी संजय के नाम से सेव किया था। बता दें कि एक मार्च से आठ अप्रैल के बीच सोनम ने कई बार संजय वर्मा को फोन किया।

सोनम घंटों करती थी बात

जांच में सामने आया कि सोनम घंटों इस नंबर पर बात करती थी। कभी-कभी तो कॉल रात के करीब 12 बजे शुरू होती और फिर दो बजे जाकर कट होती। इसके साथ ही राजा की हत्या के बाद ये नंबर भी बंद हो गया था। कहा जा रहा है कि इस नंबर पर बात करके ही राजा के मर्डर की प्लानिंग की होगी।

Back to top button