Big News : Sonam Raghuvanshi का शातिर प्लान!, खुद को भी मारना चाहती थी, कुछ ऐसा बनाया था हत्या का प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sonam Raghuvanshi का शातिर प्लान!, खुद को भी मारना चाहती थी, कुछ ऐसा बनाया था हत्या का प्लान

Uma Kothari
3 Min Read
sonam-raghuvanshi-planned-one-more-murder before raja

Sonam Raghuvanshi Plan to kill Herself: सोनम रघुवंशी की कहानी जितनी हैरान करने वाली है उतनी ही दिल दहला देने वाली भी है। अपने प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्तों के साथ मिलकर सोनम ने अपने ही पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने की जो साजिश रची वो किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं।

शादी से महज 11 दिन पहले सोनम ने तय कर लिया था कि उसे राजा (Raja Raghuvanshi) के साथ नहीं राज के साथ जिंदगी बितानी है।इसके लिए अगर किसी की जान भी लेनी पड़ी तो वो पीछे नहीं हटेगी। इतना ही नहीं राजा की हत्या से पहले भी सोनम एक और मर्डर की योजना बना चुकी थी।

Sonam Raghuvanshi शातिर प्लान!, खुद को भी मारना चाहती थी

फरवरी में जब सोनम और राजा का रोका हुआ तो सोनम ने अपने गैंग के साथ मिलकर एक बेहद खौफनाक प्लान बनाया। वो खुद को भी मरा दिखाने की साजिश रच रही थी। सभी ने मिलकर सोनम को गायब करने की योजना बनाई थी। वो किसी अजनबी लड़की को मारकर उसकी लाश को सोनम बताकर सबको यकीन दिला देना चाहते थे कि सोनम नदी में डूब गई है। साथ में सबूत के लिए उसकी स्कूटी भी घटनास्थल पर छोड़ने की तैयारी थी। लेकिन ये प्लान फेल हो गया।

कुछ ऐसा बनाया था हत्या का प्लान

इसके बाद शादी के 11 दिन पहले सोनम और राज ने मिलकर राजा को हटाने का फाइनल फैसला किया। हनीमून के बहाने सोनम राजा को शिलॉन्ग ले गई, जहां पूरे प्लान के मुताबिक उसकी हत्या कर दी गई।

शिलॉन्ग के खाली हिल के एसपी विवेक स्याम ने साफ किया है कि ये कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं थी। हत्या में शामिल तीनों युवक आकाश, आनंद और विशाल ने महज दोस्ती निभाने के लिए ये खून किया था।

इस केस में सबसे डरावनी बात ये है कि किस तरह सोनम ने प्यार, धोखे और झूठ का ऐसा जाल बुना जिसमें एक मासूम की जान चली गई और वो खुद को मासूम दिखाने की कोशिश में जुट गई।

Share This Article